विधायक पर हमला,हमला होने के बाद विधायक ने सीएम से कहा कि आपके अधिकारी फोन नहीं उठाते

0
220

विधायक पर हमला,हमला होने के बाद विधायक ने सीएम से कहा कि आपके अधिकारी फोन नहीं उठाते
——————————————————————
अल्मोड़ा।
भाजपा के शल्ट विधायक महेश जीना पर भाकुड़ा के पास एक व्यक्ति ने हमला कर दिया।खुद को भाजपा का उपाध्यक्ष बता रहे व्यक्ति ने विधायक की नाक पर मुक्का मार दिया जिससे वह बेहोश हो गए कहां जा रहा है कि इस दौरान पथराव भी किया गया।
विधायक की अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया।विधायक जीना ने बृहस्पतिवार को दिन में देघाट क्षेत्र में भेड़गांव और भरसोली में दो सड़कों का उद्घाटन किया। शाम 3:00 बजे वरसोली में दिन की राम लीला का उद्घाटन किया। शाम 4:30 बजे भकुड़ा पहुंचे। यहां पर खुद को कथित रूप से भाजपा उपाध्यक्ष बता रहे व्यक्ति ने चार पांच लोगों के साथ उनकी कार रोक ली और उनसे उलझ पड़ा।
उसने गाड़ी में बैठे विधायक की नाक पर मुक्का मार दिया घटना के बाद विधायक ने मुख्यमंत्री धामी से बात की और कहा कि सीएम साहब आपके अधिकारी फोन नहीं उठाते हमले के संबंध में रात को जानकारी के लिए फोन करने पर ना एसडीएम ने फोन उठाया और नहीं डीएम ने। एसएसपी ने राजस्व क्षेत्र की बात कहकर पल्ला झाड़ दिया। कुमाऊं कमिश्नर ने भी फोन नहीं उठाया।
ऐसी स्थिति में कहीं आपदा आ जाए तो इन अधिकारियों से आपदा प्रबंधन की कितनी उम्मीद की जाए, विचारणीय है।
विधायक जीना को स्वास्थ्य केंद्र स्याल्दे में भर्ती कराया गया है,जहां उनका उपचार चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here