सनसनीखेज वारदात।पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया(कहां की है ये दर्दनाक घटना,जानने के लिए पढ़ें)

0
182

राज्य बनने के 21 वर्षों बाद भी हालत जस के तस ही नहीं अपितु बद से बदतर होती जा रही है पहाड़ी व शांत कहे जाने वाले राज्य उत्तराखंड की।उपलब्धि के नाम पर सिर्फ कुंठा।
रोजगार,पलायन,कानून व्यवस्था,शिक्षा,स्वास्थ्य भी पहाड़ी राज्य की आज भी भगवान भरोंसे व पहाड जैसी आज भी है।लोगों में कुंठा भर आई है।
इसी कुंठा से कुंठित होकर भी लोग हत्या जैसे अपराध करने में भी हिचक नहीं रहे हैं।





पहाड़ी क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं में दिनों दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है कभी यह पहाड़ी क्षेत्र इन आपराधिक घटनाओं से दूर हुआ करते थे लेकिन अब धीमी धीमी अपराध ने पहाड़ों में भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं ताजी घटना पौड़ी में थाना पैठाणी क्षेत्र के कुटकंडई गांव की है जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालांकि पत्नी पर हमले की वजह के सही कारणों का पता नहीं चल पाया प्रारंभिक जांच में आपसी झगड़ा वजह मानी जा रही है। घटना शनिवार रात की बताई गई है। मौके पर फोरेसिंक टीम ने आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है।





पौड़ी सीओ प्रेम लाल टम्टा ने बताया कि तहसील चाकीसैंण के गांव कुटकंडई निवासी जसवीर सिंह ने शनिवार रात को अपनी पत्नी अर्चना देवी 24 साल पर चाकू से हमला कर दिया। जसवीर गांव के पास में ही किराए की दुकान चलाता है और शनिवार को अर्चना पर दुकान में ही उसने चाकू से हमला बोल दिया। घटना के बारे में जसवीर ने ही अपने बड़े भाई को बताया। मौके पर जब पुलिस और ग्रामीण पहुंचे तो मौके पर अर्चना की मौत हो चुकी थी और उसका शव खून से सना दुकान के अंदर ही पड़ा था। सीओ पौड़ी ने बताया कि चाकू से जांघ पर हमला किया गया, अत्यधिक खून रिसाव होने से अर्चना को अस्पताल भी नहीं ले जाया गया। घटना की सूचना पर महिला के मायका पक्ष भी मौके पर पहुंचा। अर्चना के पिता गबर सिंह निवासी ईडा ने पुलिस को तहरीर दी है।
इस सनसनीखेज घटना से शांत पहाड़ी क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं व हत्यारोपी के दुस्साहस से सभी आक्रोशित भी।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here