*आप विधानसभा अध्यक्ष दिल्ली, राम निवास गोयल कल नरेंद्रनगर,डोईवाला और रायपुर में चुनाव प्रचार में लेंगे हिस्सा:आप*
आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल हरिद्वार जिले के बाद अब कल 31 जनवरी को नरेंद्रनगर,डोईवाला और रायपुर विधानसभा में चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे और जनता के बीच जाकर आप की नीतियों को साझा करेंगे। इससे पहले वो हरिद्वार जिले में,हरिद्वार और रुड़की में आप के लिए प्रचार कर रहे थे।
कल 31 जनवरी नरेंद्रनगर विधानसभा के साथ,डोईवाला और रायपुर में उनके कार्यक्रम होंगे। 1 फरवरी को वो विकासनगर,चकराता,और सहसपुर विधानसभा में आप के लिए प्रचार करेंगे जबकि 2 फरवरी को वो मंसूरी,राजपुर रोड और देहरादून कैंट में आप पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे।