भर्ती घोटाले में 22 की गिरफ्तारी,अनेक पुलिस के रडार पर

0
215

देहरादून,। एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय पेपर लीक मामले में रविवार को बागेश्वर के सरकारी शिक्षक को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल 22 को आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अभी और भी लोग पुलिस के रडार पर हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने अजय सिंह ने बताया कि पेपर लीक परीक्षा उत्तीर्ण किए कुछ छात्रों के बयानों,इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और गहन पूछताछ उपरांत अभियुक्त जगदीश गोस्वामी पुत्र गोपाल बाबू गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट ऑफिस गनाई थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना, कांडा जिला बागेश्वर में नियुक्त है। आरोपित ने अपने इलाके और आसपास के छात्रों को इकठ्ठा कर परीक्षा के पहले रात को वाहन से धामपुर ले जाकर प्रश्न पत्र व उत्तर याद कराया गया। फिर वापस परीक्षा केंद्रों पर छोड़ दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here