राठ महाविद्यालय पैठाणी में बी0एड0 प्रशिक्षार्थियों के लिए आयोजित हुई टीएलएम प्रतियोगिता

0
12

*राठ महाविद्यालय पैठाणी में बी0एड0 प्रशिक्षार्थियों के लिए आयोजित हुई टीएलएम प्रतियोगिता ।,*

 

*बी0एड0 परिषद द्वारा आयोजित हुई प्रतियोगिता ।*

डाॅ0 देव कृष्ण थपलियाल

*पैठाणी* । राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल के बी0एड0 विभाग परिषद द्वारा छात्र/ छात्राध्यापको के लिए “शिक्षण सहायक सामाग्री निर्माण प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय के 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता की संयोजक श्रीमती वंदना सिंह ने बताया कि प्रशिक्षार्थियों को कम से कम समय और साधनों में आकर्षक से आकर्षक पाठ्य सामग्री तैयार करनी होती है, जो बच्चों के लिए रूचिपूर्ण होने के साथ/साथ ज्ञानवर्धक भी हों।


  1. प्रतियोगिता के लिए छात्र/छात्राओं के पृथक /पृथक समूहों/ग्रुपों का निर्माण किया गया था। जिसे प्राचार्य डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति जिसमे डॉ0 देव कृष्ण थपलियाल व डॉ0 गोपेश कुमार सिंह ने निर्णायक भूमिका का निर्वहन किया। सभी समूहों के आंकलन के बाद ग्रुप नंबर पांच ने प्रथम, ग्रुप नंबर 06 ने द्वितीय यथा ग्रुप नंबर चार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


प्रतियोगिता के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीतेंद्र कुमार नेगी ने कहा कि छात्रों को रचनात्मक की ओर प्रेरित करना शिक्षा के लिए सबसे बड़ा योगदान है। विभागाध्यक्ष डॉ0 प्रवेश कुमार मिश्रा ने कहा की सिद्धांत को व्यवहार निरंतर परिवर्तित किया जाना चाहिए। प्रतियोगिता में प्राध्यापक श्री संदीप भट्ट व श्रीमती लक्ष्मी भी मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here