आप के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया की विधानसभा का विडिओ हो रहा वायरल(VIDEOदेखें)

0
263

आप के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया की विधानसभा का विडिओ हो रहा वायरल
——————————————————————-
आम आदमी पार्टी(आप)के दिल्ली राज्य के विधायक व उत्तराखंड राज्य के आप पार्टी प्रभारी दिनेश मोहनिया की दिल्ली स्थित संगम विहार विधानसभा का एक विडिओ आजकल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल में एक सख्स उनकी विधानसभा में जल भराव की बेहद खराब स्थिति को रबड की नाव पर बैठकर दिखाने के साथ यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि आप विधायक उत्तराखंड में घूम रहे हैं,जबकि उनकी दिल्ली प्रदेश की संगम विहार विधानसभा का जलभराव के कारण बुरा हाल है।

वह सख्स उत्तराखंडवासियों से आप के तथाकथित माॅडल से भी सावधान रहने की बात कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here