उत्तराखंड में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ही तरह घटनाएं पाई जाने लगी हैं,दो गुटों में किसी बात को लेकर झगड़ा होना और फिर हो जाती है गोलीबारी।
उत्तराखंड के रामनगर के एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में दो पक्ष आपस में भिड़े, अज्ञात लोगों ने राजकुमार उम्र 23वर्ष निवासी रामनगर के बंबाघेर को मारी गोली, हालत गंभीर डॉक्टरों ने किया हायर सेंटर रेफर।
बता दें कि रामनगर के एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में आज एक युवक की गोली लगने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, गोली चलने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दें कि आज दोपहर लगभग एक बजे रामनगर के एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों द्वारा राजकुमार पुत्र सुरेश लाल को गोली मार दी। जिसमें राजकुमार जिसकी उम्र तैईस वर्ष है, गंभीर रूप से घायल हो गया, पास में मैदान में खेल रहे लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस व आसपास के लोगों की मदद से गंभीर अवस्था में घायल राजकुमार को रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आज हमें सूचना मिली की एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में किसी अज्ञात लोगों द्वारा एक व्यक्ति को मार दी है, सूचना पर हमारी टीम मौके पर पहुंची जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसका नाम राजकुमार है जिसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
गोली मारने वालों के कुछ नाम प्रकाश में आए हैं पता चला है कि इनके द्वारा ही गोली मारी गई है। जिनकी तलाश हमारे द्वारा की जा रही है, पूरी वारदात की छानबीन की जा रही है। अभी तक इसमें तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर प्राप्त होते ही इस में प्राथमिकी दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि गोली मारने के बाद सभी अज्ञात आरोपी फरार हैं।पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।