राज्य में सख्त भू कानून लागू करना, राज्य के युवाओं को 80 % रोजगार उपलब्ध करना,लोकायुक्त लागू करना आदि है उक्रांद का लक्ष्य-अनिल डोभाल

0
146

रायपुर विधानसभा से उक्रांद प्रत्याशी अनिल डोभाल ने किया घर-घर जनसम्पर्क,जनसमर्थन से कार्यकर्ताओं में दिख रहा गजब का जोश

देहरादून।
रायपुर विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल के विधायक प्रत्याशी अनिल डोभाल ने आज नेहरू कॉलोनी ए ब्लॉक, ओल्ड नेहरू ब्लॉक, संजीव मंडी नेहरू कॉलोनी क्षेत्र व संतोष नगर मोहकमपुर, आदर्श कॉलोनी मे डोर टू डोर जनसंपर्क किया।





इस अवसर पर जनता से संपर्क करते हुए उन्होंने कहा कि उक्रांद सख्त भू कानून लागू करने, राज्य के युवाओं को 80 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध करना, भ्रष्टाचार रोकने के लिए लोकायुक्त लागू करना, सविंदा कर्मियों को नियमितकरना पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर चुनावी मुद्दा हैं।



इस अवसर पर सुभाष नेगी, पंकज, मीना थपलियाल, सुलोचना ईष्टवाल, पुष्पा जखमोला, हिमांशु, सूरबीर, विनीत सकलानी सहित बड़ी संख्या में युवा व महिलाएं शामिल थी।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here