बिरेन्द्र सिंह कपकोटी
जागेश्वर।
वरिष्ठ भाजपा नेता व जागेश्वर से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुभाष पाण्डे ने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा लमगड़ा में महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 404.74 लाख रुपये की धनराशि की मंजूरी देने पर मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री,अपनी व जागेश्वर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की तरफ से आभार ब्यक्त किया। साथ ही उन्होनें क्षेत्र की जनता व सभी छात्र छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लमगडां डिग्री कालेज जो काफी वर्षों से भवन विहिन था,के निर्माण का जो तोहफा लमगड़ा क्षेत्र के लोगों को दिया उससे निश्चित रूप से उससे क्षेत्र के बच्चों को लाभ मिलेगा।
इससे पहले महाविद्यालय के भवन निर्माण को लेकर यहाँ के बड़े बड़े नेताओं नें कोरी घोषणाएं कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने की कोशिश की व सरकार में बडे पदों पर रहने के बावजूद भी भवन निर्माण हेतु पैसा स्वीकृत नही करा पाये।
विद्यालय में अध्यनरत छात्रों का सपना अधूरा ही रह गया था जिसे आज भाजपा सरकार ने पूरा किया है।
लमगड़ा में उच्च शिक्षा की बात की जाए तो जब से यहाँ महाविद्यालय में कक्षाएं शुरू की गयी थी लगातार महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
लेकिन भाजपा के सबका साथ सबका विकास के अनुसार लमगड़ा विद्यालय को भी अब खुद का भवन मिल जायेगा।
गौरतलब है सुभाष पाण्डे भी लगातार काफी समय से इसके लिये प्रयासरत थे व कई बार माननीय मुख्यमंत्री जी व उच्च शिक्षा मंत्री जी से मिलकर मांग कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अपनी सरकार के टाइम में पैसा तो नही दिला पाये लेकिन बीजेपी सरकार में उपवास कर नौटंकी कर रहे थे,जिसे जनता भलीभांति जानती है।