DBS College के छात्रों ने रायपुर विधानसभान्तर्गत अनेक बूथों की सैनिटाइजेशन,थर्मल स्कैनिंग के साथ ही वरिष्ठ व दिव्यांगजन मतदाताओं की मदद की

0
158

विधानसभा चुनाव 2022 के अंतर्गत रायपुर विधानसभा में भाग संख्या 25 से 35 तक के मतदान केंद्रों राजकीय प्राथमिक विद्यालय अधोइवाला ,विनोद मॉडर्न स्कूल विकास लोक ,बारात घर अंबेडकरनगर पर के NSS वैलेंटीयर DBS College के छात्रों द्वारा उक्त समस्त बूथों के मतदाताओं को सैनिटाइजेशन के साथ-साथ थर्मल स्कैनिंग व वरिष्ठ जन वह दिव्यांगजन मतदाताओं को भी अपने स्तर से मदद किया।

इस कार्य हेतु डीबीएस कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर विद्युत बॉस सेक्टर मजिस्ट्रेट व विमल सिंह कुशवाहा सांख्यिकी अधिकारी महत्वपूर्ण सहयोग एवं वालंटियर को समय-समय पर मार्गदर्शक किया गया ताकि वॉलिंटियर द्वारा उक्त बूथों पर अच्छे से कार्य को कर सके। इस कार्य में लगे वैलेंटीयर के छात्रों की संख्या 21 थी छात्रों के नाम हर्षल जीत सिंह, ध्रुव मौर्या ,अंशिका चौहान ,रितु चौहान शिखा ,गणेश ,मिताली, पीयूष देव जैसे छात्र शामिल रहे एवं इस कार्य में सामाजिक कार्यकर्ता पंकज खरे, पवन पायल,बूथ लेवल ऑफिसर पूजा वर्मा,राखी,हिमांशी पाल,प्रीति पाल व ममता शामिल रहे।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here