सनसनीखेज रहस्य।एक साल से लापता इंजीनियर का शव मिला बैग के अंदर,हत्या हुई या आपदा का कहर

0
144

देवभूमि उत्तराखंड के सीमांत जनपदों व आपदा का चोली दामन का साथ रहा है।
उत्तराखंड राज्य के सीमांत जनपद
चमोली जिले के जोशीमठ-रैणी इलाके में 1वर्ष पहले 7 फरवरी 2021 को आई भीषण आपदा में कई लोग अभी भी लापता हैं। वहीं, आज तपोवन बैराज से एक बैग में पैक एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। स्थानीय प्रशासन जहां इस शव के बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है वहीं, यहां काम कर रही एनटीपीसी कंपनी के अफसरों की मानें तो यह शव इंजीनियर गौरव का है। वह ऋषिकेश के रहने वाले हैं और एनटीपीसी कंपनी में ही कार्यरत हैं।



सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर यह शव किसी इंजीनियर का है तो किसी बैग में इसे किसने पैक किया।
हालांकि इस शव की अभी शासन-प्रशासन और पुलिस की ओर से जांच की जाएगी, उसके बाद ही स्थिति साफ हो सकती है। आपको बता दें कि इस आपदा के बाद कई लोग अभी भी लापता हैं।



पुलिस प्रशासन के साथ ही तमाम सेना के जवानों ने कई दिनों तक इस क्षेत्र में रेस्क्यू भी चलाया लेकिन आज तक इन लापता लोगों का सुराग नहीं लग पाया। हालांकि एनटीपीसी कंपनी में तैनात ऋषिकेश निवासी गौरव भी इस दौरान लापता हुए थे, लेकिन उनका शव बैग में पैक किसने किया यह अपने आप में बड़े सवाल खड़े कर रहा है। एक साल बाद शव भी पूरी तरह सड़-गल चुका है। ऐसे में डीएनए जांच होने के बाद भी सामने आ पाएगा कि यह सड़ा गला शव गौरव का है या फिर किसी और व्यक्ति का।
शासन-प्रशासन और पुलिस इस बारे में जांच कर रही है।जांचोपरांत ही दूध का दूध और पानी का पानी हो पायेगा।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here