बवाल।छात्राओं के हिजाब पहनकर आने पर VHP ने विरोध दर्ज कराया,कहा गुजरात को शाहीनबाग बनाने की रची जा रही साजिश,15VHPकार्यकर्ता पुलिस हिरासत में

0
165

देशभर में चर्चा का विषय बना हिजाब विवाद इस बार गुजरात में बहुचर्चित हो गया है।
कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब गुजरात तक पहुंच गया है।सूरत के एक स्कूल में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब पहनकर आने पर हिंदू संगठन ने विरोध दर्ज कराया है।पुलिस ने विवाद को बढ़ने से रोकने के लिए हिंदू संगठन के 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।माहौल ना बिगड़े इसलिए पुलिस ने आसपास के इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है.
मामला सूरत के वराछा में स्थित पीपी सवाणी स्कूल का है।





यहां मंगलवार को 4 से 5 मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा दने पहुंची थीं।इसका वीडियो बनाकर कुछ छात्रों ने विश्व हिंदू परिषद संगठन को भेज दिया। कुछ देर बाद ही विश्व हिंदू परिषद के लोग स्कूल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।स्कूल पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सीधे प्रिंसिपल से बात करने उनके ऑफिस में पहुंच गए।इसके बाद स्कूल में विवाद शुरू हो गया।कुछ देर में ही पुलिस वहां पहुंच गई और विश्व हिंदू परिषद के 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
स्कूल पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के नेता निलेश अकबरी ने कहा कि गुजरात को शाहीनबाग बनाने की साजिश चल रही है।
हमने प्रिंसिपल से सवाल किया है कि स्कूल में ड्रेस कोर्ड नियम फॉलो क्यों नहीं किया जा रहा।
विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि देश के अंदर किसी भी तरह की साजिश को सफल नहीं होने दिया जायेगा।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here