10 मार्च का दिन होगा,किस पार्टी के सिर पर सत्ता का ताज होगा।कमल आगे होगा या कांग्रेस करेगी कमाल, जनता किसे बोलेगी सत्ता संभाल।
देवभूमि उत्तराखंड की 5 वीं विधानसभा के आम चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं,उत्तराखंड सहित अन्य 5 राज्यों में से सभी राज्यों के चुनाव सम्पन्न होने के बाद एक साथ 14 मार्च को मतों की गणना होगी।
उत्तराखण्ड में 14 फरवरी को सभी 70 सीटों के लिए मतदान हुए। सभी पार्टियों ने अपनी ओर से पूरी ताकत झांकी,जनता को रिझाने का भी भरसक प्रयास किया। मेहनत किसके रंग लायेगी ये कहना मुश्किल है लेकिन उत्तराखण्ड के गलियारों में हर पार्टी अपनी जीत का दावा कर जश्न मनाने लगी रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तो ये बात तक कह दिया कि इस बार पूर्ण बहुमत से उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। वहीं भाजपा ने 60 पार का नारा दिया था और वह अपने इस दावे पर अब भी कायम दिख रही। लेकिन धरातल में तस्वीरों कुछ ओर कहती है।
पोल के नतीजे क्या कहते हैं।
नतीजे 10 मार्च को है लेकिन मीडिया पोल के नतीजे पहले ही सुर्खियों मे रहते है। सभी पोल का अगर आकलन करे तो कांग्रेस के पक्ष में नतीजे ज्यादा है वहीं बीजेपी ज्यादा पीछे नहीं दिखाई दे रहीं है। सबसे पहले जी न्यूज के ओपिनियन पोल के बात करें तो उनके अनुसार इस बार ओपिनियन पोल के मुताबिक BJP को 33 सीटें, कांग्रेस को 35 और आम आदमी पार्टी को एक सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं गढ़वाल में बीजेपी को 42.6 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद हैं। कांग्रेस को यहां 38.8 व आम आदमी पार्टी 13.8 फीसदी और अन्य को 5.2 फीसदी मिलने की उम्मीद जताई गई है। यहां बीजेपी का वोट फीसदी घटा है, जबकि कांग्रेस को फायदा होते दिख रहा है। उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा में 36 बहुमत का आंकड़ा है।
जी न्यूज मीडिया ओपिनियन पोल
अब बात करतें है इंडिया टीवी की जिसके पोल के अनुसार भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर उत्तराखंड में सत्ता में आ सकती है। इंडिया न्यूज-जन की बात ओपीनियन पोल में उत्तराखंड के 70 विधानसभा सीटों के लिए सर्वे किया गया है। इसमें बीजेपी दूसरी बार सरकार बनाती दिख रही है। सर्वे के अनुसार भाजपा को 35-38 सीटें मिल सकती हैं। जबकि आंतरिक कलह का सामना कर रही कांग्रेस को 27-31 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है। बड़े जोरशोर से प्रचार में लगी आम आदमी पार्टी अधिकतम छह सीटों पर जीतती दिख रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीटों पर जीत हासिल की थी।
इंडिया टीवी ओपीनियम पोल
वहीं ABPकी ओपीनियम पोल के मुताबिक 39 फीसदी से बीजेपी फिर एक बार सत्ता बना सकती है तो 37 फीसदी कांग्रेस और 11 फीसदी आप पार्टी को वोट मिलने की उम्मीद है। साथ ही एबीपी के सर्वे के मुताबिक उत्तराखण्ड में सीएम फैस के लिए हरीश रावत जनता की पंसद है।
ABP ओपीनियम पोल
वहीं बात करें तो अभी तक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा सामने नहीं आया है। बता दें हाल ही में हरीश रावत ने अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से सीएम फेस घोषित करने का अनुरोध किया हैं। बीजेपी और आप पार्टी की बात करें तो वह सीएम उम्मीदवार के साथ पूरे चुनावी दौर पर जनता के समक्ष लड़ रही थी। लेकिन तकदीर किसकी चमकी वो तो 10 मार्च को तय होगा।
ओपिनियन पोल चाहे अपने अपने तरीके से चाहे जो कुछ भी कहें,लेकिन असल चुनाव परिणाम घोषित होने पर ही स्पष्ट होगा कि उत्तराखंड में किस दल की सरकार बनेगी और किस दल को विपक्ष में बैठकर ही संतोष करना पड़ेगा।