प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद गंगा मैया की पूजा कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की

0
166

ऋषिकेश 24 मार्च।ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा बुधवार को उत्तराखंड सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज ऋषिकेश में गंगा मैया की पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की गई।





प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी दिनचर्या के अनुरूप सर्वप्रथम गंगा जी के दर्शन कि। इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि गंगा मैया का आशीर्वाद उन पर सदैव रहा है। गंगा दर्शन के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री पद का दायित्व मिलने पर शुभकामनाएं दी गई।अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर रखने के लिए वह संकल्पित रहेंगे।





इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेश जुगलान, मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, आशीष जोशी, नवीन चमोली, राम रतन रतूड़ी, रायपुर ज्येष्ठ प्रमुख इतवार सिंह रमोला, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, सतपाल सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here