जल प्रवाह कई भयावहता के मद्देनजर लोग सुरक्षित स्थान पर जायें-अग्रवाल

0
205

जल प्रवाह की भयावहता के मद्देनजर लोग सुरक्षित स्थानों पर जायें-अग्रवाल
——————————————————————-

प्रदेशके खासतौर पर पहाड़ी जनपदों में पिछले 2-3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण ऋषिकेश,हरिद्वार व उसके आसपास पानी का जल स्तर खतरे के निशान से भी ऊपर बह रहा है।
उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लोगों को सावधान रहने व सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा है।विधानसभा अध्यक्ष ने बढ़ते हुए जल स्तर का जायजा भी लिया।
बताते चलें कि आज दिन के समय भी विधानसभा अध्यक्ष ने गंगा जी के जल स्तर का निरीक्षण किया था जिसको देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश के उप जिलाधिकारी मनीष कुमार को गंगा किनारे स्थित लोगों को सतर्क करने के लिए निर्देशित किया था।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आस्था पथ पर स्थित सभी घाट जलमग्न हो चुके हैं साथ ही त्रिवेणी घाट पर भी काफी ऊंचे स्तर तक पानी भर गया है,और यह लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण बढ़ता ही चला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here