दुष्कर्मी पूर्व विधायक को 25 साल की कैद
—————————————————————–
मेघालय की कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए एक राजनेता को लम्बे कारावास की सजा सुनाई है।
मेघालय के पूर्व विधायक जूलियस डोरफान्ग को नाबालिग से दुष्कर्म के अपराध में 25 साल कारावास की सजा दी गई है।
डोरफान्ग ने 2017 में विधायक रहते हुए यह अपराध किया था।
पाॅक्सो कोर्ट के विशेष जज फेब्रोनियस सिल्काम संगमा ने विधायक पर ₹15 का जुर्माना भी लगाया।
13 अगस्त को दोषी करार दिए जाने के बाद से वह जेल में हैं।
अदालत ने पीड़ित बालिका को अपराध में देह व्यापार में धकेलने के आरोप में तीन अन्य लोगों दरीशा मेरी खारबामोन,मामोनी परवीन और उसके पति संदीप विस्वा को उम्र कैद की सजा दी है।
दोषियों पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया गया डोरफान्ग ने आतंकी संगठन हाइन्यूट्रेप नेशन लिबरेशन काउंसिल का गठन किया था।
2007 में आत्मसमर्पण किया और 2013 में माॅहाटी विधानसभा सीट से निर्दलीय जीत कर सभी को चौंकाया था।