_राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में शुरु हुआ “एक पेड़ मां के नाम अभियान_

0
22

*_राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में शुरु हुआ “एक पेड़ मां के नाम अभियान_ ” ।*

*_राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों वृक्ष रोपकर शुरू किया अभियान*

डाॅ0 देव कृष्ण थपलियाल

*पैठाणी*। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल द्धारा आज महाविद्यालय के खेल मैदान में खाली पड़ी जमीन पर विभिन्न प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया गया। जिसमे सभी छात्र/छात्राओं ने “एक वृक्ष मां के अभियान” के भावनात्मक नारे के साथ पेड़ो को रोपा,l


पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सभी स्वयंसेवी छात्र
/ छात्राऐं प्रात: 10:30 बजे पहले क्रीड़ा मैदान में एकत्र हुए जहां वन विभाग द्वारा दी गई पौध को प्राचार्य डॉ0 जितेंद्र कुमार नेगी द्धारा सभी स्वयंसेवियों को इस को इस उद्देश्य से पौध वितरित की जा रही है कि वे वृक्षों को लगाने के साथ /साथ उनका संरक्षण व देख भाल भी करते रहेंगे। वृक्षारोपण केवल रस्म अदायगी जैसा ना हो।


नियत समय पर शुरू हुऐ वृक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रजाति के वृक्षों को रोपा गया।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ साथ अनेक प्राध्यापक भी स्वयं सेवियों के साथ उपस्थित रहे, डॉ0 वीरेंद्र चंद डॉ0 राजीव दुबे व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 देव कृष्ण थपलियाल भी शमिल हुऐ। वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी को सूक्ष्म जलपान का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here