होली पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की

0
133

ऋषिकेश।में कई जगहों पर होलिका दहन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुराने रोडवेज बस स्टैंड रोड पर सिंधी बिरादरी द्वारा आयोजित होलिका दहन कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने परिवार सहित होलिका की पूजा अर्चना की एवं प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी धर्म पत्नी शशि प्रभा अग्रवाल सहित होलिका दहन पर्व पर लकडि़यों से सजाई गई होलीका की पूजा अर्चना कर परिक्रमा करते हुए उनपर कच्चे धागे का सूत लपेटा। इसके पश्चात होलिका जलाई गई, इस मौके पर लोगों ने डीजे की धुन पर जमकर धमाल किया। विधानसभा अध्यक्ष ने भी होली के गीतों पर नृत्य कर लोगों के साथ जश्न मनाया। इसके बाद बाद लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और गुजिया और पकवान खिलाए। होलिका जलने के बाद लोगों ने होलिका की राख का तिलक लगाकर भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि मान्यता है कि होलिका दहन से पूर्व महिलाएं इसलिए पूजा करती है ताकि परिवार स्वस्थ और समृद्ध रहे। बुराई पर अच्छाई की जीत के संदेश के साथ होलिका दहन किया जाता है। उन्होंने कहा कि समाज में हमेशा एकता और भाईचारा बना रहे. सभी धर्म-जातपात से ऊपर हटकर सबसे पहले हम इंसान है और भारत माता के सच्चे सपूत है|आयोजित होली मिलन समारोह में प्रेम चंदानी, हीरा लाल छाबड़ा, सुशील छाबड़ा, इंद्रकुमार गोदवानी,गौरव चंदानी, धीरज मखीजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इससे पूर्व प्रेमचंद अग्रवाल ने पर्वतीय प्रेस क्लब एवं साईं मंदिर परशुराम चौक द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत की| साई मंदिर परशुराम चौक ऋषिकेश में होली मिलन समारोह अशोक थापा अध्यक्ष साई सेवा समिति, संजीव पाल पार्षद, सरदार सतीश सिंह, वेद प्रकाश ढींगरा, राजू नरसिम्हा पार्षद, संदीप खुराना एवं पर्वतीय प्रेस क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, राजपाल खरोला, महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल मेयर अनीता ममगाई, सरोज डिमरी, जयेंद्र रमोला, कमल शर्मा, विजय सारस्वत, शैलेंद्र बिष्ट, भगतराम कोठारी, प्रदीप दुबे, कपिल गुप्ता, जितेंद्र अग्रवाल, दिनेश सती सहित अन्य लोग उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here