मोदी जी कोविड-19 कॉमिक रोल ओमीक्रोन फैलने की आशंका के मद्देनजर रद्द कर दें अपनी प्रस्तावित रैली-उत्तराखंड क्रांति दल

0
341

उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष व संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी को पत्र लिखा है कि कोविड-19 के लेटेस्ट वर्जन के संक्रमण की आशंका के मद्देनजर देवभूमि उत्तराखंड की अस्थाई राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में अपनी प्रस्तावित 4 दिसम्बर को होने वाली रैली को स्थगित कर दें।
अपने पत्र का शीर्षक पंवार ने
“अति आवश्यक अनुरोध पत्र”नाम दिया है।
पत्र की भाषा इस प्रकार से है।





सेवा में

*माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रचारक*

द्वारा:— श्रीमान प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड बलबीर रोड देहरादून

*विषय:— कोविड-19 को फैलाने से रोकने के लिए माननीय प्रधानमंत्री कि देहरादून प्रस्तावित रैली को रद्द करने के संबंध में*

महोदय जैसा की समाचार पत्रों से अवगत हो रहा है कि हमारे उत्तराखंड देव भूमि के प्रतिष्ठित शहर देहरादून में माननीय प्रधानमंत्री जो भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रचारक भी है कि प्रस्तावित रैली की जा रही है जिसमें उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के जिलों से भी लोगों को लाने की जिम्मेदारी आपकी संगठन द्वारा निर्वहन की जा रही है जैसा की विधित है वर्तमान में कोविड-19 का आधुनिक वेरिएंट ओमीक्रोन भारत में आ चुका है जो खतरनाक वैरीएट है और वैक्सीन को भी धोखा दे सकता है देहरादून में भी एफ आर आई देहरादून और अन्य जगह कोविड-19 के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है आपके संगठन द्वारा उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से और उत्तराखंड के बाहर के लोगों को भी सभा स्थल में जमा किया जा रहा है इतने अधिक संख्या में लोग एक साथ जमा होने के कारण कोविड-19 फैलना निश्चित है जिससे भविष्य में आमजनता को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे आपका संगठन आपके द्वारा प्रचारित एवं प्रसारित है कि हम आदर्श की राजनीति पर विश्वास रखते हैं उत्तराखंड क्रांति दल आपसे विनम्र निवेदन करता है कि आप अपनी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा उत्तराखंड के लोगों के हित में किए गए कार्यों पर श्वेत पत्र जारी कर समर्थन की अपील करें जिसमें आप द्वारा मुख्य रूप से अब तक उत्तराखंड की राजधानी गैरसैण, उत्तराखंड में पलायन, उत्तराखंड में रोजगार के साधन उपलब्ध कराना ,प्रदेश के कब्जे में उत्तराखंड की परिसंपत्तियों को मुक्त कराना ,उत्तराखंड के संसाधनों पर उत्तराखंडीयो के अधिकारों, राज्य में धारा 371 भू कानून बनाना जैसे मूलभूत बिंदुओं पर आपके द्वारा किए गए कार्यों का विवरण उत्तराखंड की जनता को उपलब्ध कराएं उत्तराखंड की महान जनता बड़ी भोली भाली एवं सरल है इसके साथ ही वह पढ़ी-लिखी होने के कारण आप की सरकारों की समीक्षा करने में पूर्णता सक्षम है कृपया उत्तराखंड के लोगों को उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ भेड़-बकरियों की तरह इकट्ठा करने बजाय अपनी सरकारों की समीक्षा करने के लिए श्वेत पत्र जारी करेंगे इस प्रकार रैलियों के आयोजन से जनमानस लापरवाह हो जाता है।


अतः आपसे उत्तराखंड क्रांति दल मांग करता है कि आप अपनी बात से पत्र के जरिए रखें और अपनी प्रस्तावित रैली को कोविड-19 कॉमिक रोल ओमीक्रोन फैलने की आशंका के मद्देनजर रद्द कर दें रैली रद्द न करने की दशा में महामारी फैलने की बाद किसी भी अनहोनी के लिए आपका संगठन जिम्मेदार रहेगा उत्तराखंड की जनता आपकी आभारी रहेगी।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here