विरेन्द्र सिंह कपकोटी
मंत्री रेखा आर्या को दिया ज्ञापन,पशु सेवा केंद्र के जीर्णोद्धार की मांग की
———————————————————————–
भाजपा के युवा नेता तारा बजेठा ने शहर फाटक में पशु सेवा केंद्र खोलने के सम्बंध में महिला बाल विकास एंव पशु पालन विभाग मंत्री को ज्ञापन दिया।
तारा दत्त बजेठा ने बताया कि शहर फाटक लगभग 30 गाँवो का केंद्र बिंदु है जहाँ पर पशु अस्पताल में कही वर्षों से मरमत ना होने के कारण पशु सेवा केंद्र की स्थिति काफी नाजुक हैं,इसका जीर्णोद्धार किया जाना अति आवश्यक है।
खस्ताहाल केंद्र होने की वजह से क्षेत्र के पशु सेवकों व पशुओ की स्थिति बेहद चिंताजनक है।
इस संबंध में आईटी सेल संयोजक भाजपा युवा मोर्चा अल्मोड़ा तारा दत्त बजेठा ने अपनी टीम के साथ ज्ञापन दिया।

ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष केशव आर्य,प्रधान संगठन अध्यक्ष चतुर सिंह फर्त्याल,ग्राम प्रधान डामर भैरव थुवाल,व्यापार मंडल उपाध्यक्ष वसंत थुवाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन बजेठा,ग्राम प्रधान दो घोड़िया जगमोहन शर्मा,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष चंद्रेश बजेठा व क्षेत्र के कई कार्यकर्ताओं ने महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्या को ज्ञापन देकर शीघ्र ही केंद्र के जीर्णोद्धार अथवा नये केंद्र कीमंजूरी देने की मांग की।
मंत्री रेखा आर्या ने ज्ञापन लेने के बाद उचित कार्यवाही का भरोंसा दिया।




