घोषणा पत्र नहीं जनाब’वचन पत्र’ मोबाइल नं0-81261 23298(कौन और किस दल से है ये प्रत्याशी,जानने के लिए अवश्य पढ़ें)

0
158

वचन पत्र

जिस प्रकार राजनीतिक पार्टियां हर स्तर के चुनावों से पूर्व अपना-अपना घोषणापत्र जारी करते हैं,ठीक उसी प्रकार उत्तराखंड के 59-हल्द्वानी विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी व पार्षद रवि बाल्मीकि ने विधानसभा से ठीक पहले अपना “वचन पत्र” सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया है।

उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी रवि बाल्मीकि ने अपना वचन पत्र जारी करते हुए लिखा है –
मैं रवि बाल्मीकि पुत्र श्री मगन सिंह प्रत्याशी 59 विधानसभा हल्द्वानी उत्तराखंड क्रांति दल आप सभी हल्द्वानी विधानसभा के मतदाताओं को निम्न वचन देता हूँ,

1. कि मेरे विधायक बनने के पश्चात मैं विधायक को मिलने वाली सैलेरी का 70 प्रतिशत भाग जनहित में आम जनता के विकास के लिए खर्च करूँगा।

2. कि विधायक बनने के बाद जो भी विधायक निधि मुझे प्राप्त होगी उससे हल्द्वानी विधानसभा में एक बड़ी लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर बनाऊंगा जिसमें सरकारी प्रतियोगी में भाग लेने छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रतियोगी पुस्तकें, किताबें स्टडी के लिए उपलब्ध रहेंगी और कोचिंग सेंटर में सरकारी नौकरी की तैयारी लिए सभी अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाऊंगा।

3. कि मैं आम जनता की बिजली, पानी, सड़क, सीवर और शासन-प्रशासन से संबंधित अन्य जो भी समस्या होगी, मैं स्वयं उपस्थित होकर उस समस्या का त्वरित गति से निदान करवाऊंगा।

4. कि मैं अपनी हल्द्वानी विधानसभा की समस्त माताओं, बहनों को वचन देता हूँ कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उनको कुटीर एवम घरेलू उद्योग के माध्यम से स्वरोजगार के लिए हमेशा प्रत्यनशील रहूँगा और अपनी विधायक निधि का आधा धन माता , बहनों की आर्थिक उन्नति के लिए खर्च करूँगा।

5. हल्द्वानी की आम जनता को सस्ती दरों में नजूल भूमि का मालिकाना दिलवाऊंगा।

6. कि मैं हल्द्वानी विधानसभा के समस्त मतदाताओं को वचन देता हूँ कि मैं 24 घंटे आम जनता की मदद के लिए उपलब्ध रहूँगा और आम जनता के हर कार्य को अपना कार्य समझकर करवाऊंगा।

7. कि मैं रवि बाल्मीकि उक्रांद प्रत्याशी 59 विधानसभा हल्द्वानी का मोबाइल नंबर 81261 23298 (w) है। और हल्द्वानी की आम जनता कभी भी मेरे इस व्यक्तिगत व्हाट्सएप नंबर पर मुझसे संपर्क कर अपनी समस्या बता सकती है और भविष्य में भी चुनाव जीतने के पश्चात मेरा यह व्यक्तिगत नंबर हमेशा आम लोंगो के लिए उपलब्ध रहेगा ताकि हल्द्वानी की जनता को अपने जनप्रतिनिधि से बात करने में कोई समस्या न हो।

मैं रवि बाल्मीकि उक्रांद प्रत्याशी 59 विधानसभा हल्द्वानी शपथ लेता हूँ कि वचन पत्र के माध्यम से जो भी वचन मेरे द्वारा आम मतदाताओं को दिए गए हैं, मैं सदा उन वचनों पर अडिग रहूँगा और अपने वचन पत्र को किर्यान्वित करूँगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here