खुशखबरी।बेरोजगारों व शिक्षकों पर मेहरबान शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत,इनके आयेंगे अच्छे दिन

0
115

बेरोजगारों व शिक्षकों पर मेहरबान शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत
—————————————————————–
उत्तराखंड की भाजपा सरकार में पिछले कई बार से मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल रहे डाॅ0 धन सिंह रावत को इस बार भी केवल कैबिनेट मंत्री पद तक ही संतोष करना पड़ा है।
हालांकि पिछली भाजपा सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे डाॅ0 धन सिंह रावत को इस बार उच्च शिक्षा के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा का प्रभार देकर डाॅ0 रावत का कद जरूर ऊंचा हुआ है।
माध्यमिक शिक्षा का प्रभार मिलते ही मंत्री डाॅ0 रावत ने ताबड़तोड़ बैठकें लेनी व नियुक्तियों का पिटारा भी खोल दिया है।
मंत्री की कार्यशैली से तो यही आभास होता है कि उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ-साथ रोजगार की आस में अच्छे दिनों का सपना देख रहे शिक्षित बेरोजगारों के जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं।
शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बेसिक के सहायक अध्यापकों के 2658 और एलटी के 550 पदों को 1 महीने के भीतर भरने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री ने कहा कि विभाग में उप शिक्षा अधिकारी से लेकर अपर निदेशक स्तर के 125 अधिकारियों के पदों को भी अगले 1 महीने के भीतर पदोन्नति से भरा जाएगा।शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग में शिक्षकों एवं अधिकारियों के शत-प्रतिशत पदों को भरा जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बेसिक के सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती के लिए जिलों में एक ही दिन काउंसलिंग की जाए जबकि सहायक अध्यापक एलटी के 550 पदों के लिए कुछ विषयों को छोड़कर अन्य का परिणाम जारी कर दिया जाए।
डाॅ0 रावत ने कहा कि विभाग में अधिकारियों की भारी कमी है।उप शिक्षा अधिकारी के 45 पद खाली हैं। जबकि खंड शिक्षा अधिकारी के 52 उप निदेशक के 23 संयुक्त निदेशक के 3 और अपर निदेशक के 2 पद खाली हैं।
विभागीय अधिकारियों को 1 महीने के भीतर इन पदों को भरने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी के पद पिछले काफी समय से खाली चल रहे हैं।विभाग की ओर से अगले 1 सप्ताह के भीतर इन पदों को भर दिया जाएगा।मंत्री ने कहा कि कुछ छोटे जिलों में डीईओ बेसिक व माध्यमिक नहीं भेजे जाएंगे। मंत्री डाॅ0 रावत ने यह भी कहा कि घुमंतू बच्चों के लिए मोबाइल स्कूल शुरू करने पर सरकार विचार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here