राठ शिक्षा विकास समिति पैठाणी, महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में स्वर्ण पदक प्राप्त धावक अंकित कुमार को किया गया सम्मानित

0
48

डॉ0 देव कृष्ण थपलियाल

 

*अंकित कुमार से प्रेरणा ले युवा : गणेश गोदियाल*

*राठ शिक्षा विकास समिति पैठाणी, महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल में स्वर्ण पदक प्राप्त धावक अंकित कुमार को किया गया सम्मानित I*

*पैठाणी* I “राठ शिक्षा विकास समिति” राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी में आयोजित एक सादे समारोह में गोवा में 10,000 मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले स्थानीय ग्राम- बनास के युवक श्री अंकित कुमार को “राठ शिक्षा विकास समिति”, राठ महाविद्यालय के संस्थापक श्री गणेश गोदियाल तथा समिति के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया I


इस मौके पर उपस्थित श्री गणेश गोदियाल ने कहा कि विपरित परिस्थितियों के बाद भी अंकित ने अपना होंसला बनाए रखा, साथ ही उसने क्षेत्र और प्रदेश के युवाओ के सामने एक बड़ी मिसाल पेश की है I उन्होंने कहा कि सफलता मिलने के बाद उसे सम्भाल कर रखना भी बड़ी चुनौती है, उन्होंने अंकित कुमार से कहा कि उन्हें और भी आगे बढ़ना है I इसलिए मेहनत जारी रखें I
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जितेन्द्र कुमार नेगी ने कहा कि अंकित कुमार की सफलता ने यह साबित कर दिया कि मन मे किसी लक्ष्य के प्रति सच्ची लगन हो तो उसमे सफलता निश्चित है I
कार्यक्रम में राठ शिक्षा विकास समिति के सभी पदाधिकारियों ने बारी-बारी से संबोधित कर अंकित कुमार को शुभकामनाएं प्रेषित की I समिति के प्रवधक श्री दौलत राम पोखरियाल सचिव श्री केशवानंद जुयाल, श्री डी0एस0 नेगी, श्री चैत सिंह श्री दिनेश पंवार, श्रीमती आशा देवी, श्रीमती गुड्डी देवी आदि लोगो ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित कर युवा अंकित को आशीर्वाद प्रदान कर हर सम्भव सहयोग का आश्वासन प्रदान किये,


कार्यक्रम के अंत मे अंकित कुमार को सम्मान राशि व पुष्पमाला प्रदान की गई I
सम्मान समारोह का संचालन डॉ0 देव कृष्ण थपलियाल ने किया I
इस अवसर पर व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह नेगी, श्री आनंद सिंह, राजेश चमोली, श्री दिगंबर सिंह नेगी, श्री भूपेंद्र सिंह, डॉ0 शिवेंद्र कुमार सिंह, डॉ0 श्याम मोहन सिंह, डॉ0 वीरेंद्र चंद डॉ0 रवि आदि प्राध्यापकों व सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here