गोदावरी थापली ने घर-घर जाकर मांगा समर्थन,जनसमर्थन से कांग्रेस की जीत पक्की,कांग्रेस सरकार में ही होगा सबका सपना साकार
——————————————————————-
देहरादून।
मसूरी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली ने कहा कि
वर्तमान सरकार की युवा,गरीब व महिला विरोधी नीतियों से जनता खिन्न हो चुकी है और इस बार परिवर्तन का मन बना चुकी है।
थापली ने कहा कि जिस हिसाब से मसूरी की जनता उनका व उनकी पार्टी का बढ चढ़कर साथ दे रही है उससे मसूरी विधानसभा में कांग्रेस की जीत निश्चित है। वही थापली के समर्थकों ने भी अलग-अलग स्थानों में घर-घर जाकर थापली के पक्ष में वोट मांगे।
कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में राजेंद्र नगर, किशन नगर,ऑल लुहारवाला का भ्रमण कर जनसंपर्क किया।
गोदावरी थापली ने सबसे पहले राजेंद्रनगर पहुंचकर जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
उन्होंने जनता को कांग्रेस की घोषणा पत्र के बारे में भी जानकारी दी उन्होंने कहा कि काग्रेस की सरकार में एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹500 से अधिक नहीं,युवाओं के लिए 4लाख नौकरियां पहले साल में,सरकार बनने के पहले साल प्रति परिवार 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। हर थाने में एक महिला सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल को तैनात किया जाएगा ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि खुशहाल,रोजगार युक्त व सुरक्षित उत्तराखंड का सपना केवल व केवल कांग्रेस सरकार में ही सम्भव हो सकता है।