भाजपा में भूचाल।भाजपा विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गद्दार बताते हुए उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की कही बात

0
163

भाजपा में भूचाल।भाजपा विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गद्दार बताते हुए उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की कही बात
–‐—————————————————————–
अभी चुनाव सम्पन्न हुए ही हैं कि भाजपा के लक्सर विधायक ने अपने ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गद्दार बताते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की बात कहकर एक प्रकार से भाजपा के अंदर भूचाल ला दिया है।





इस सनसनीखेज बयान से भाजपाई सहमे नजर आ रहे हैं।
भाजपा के लक्सर विधायक संदीप गुप्ता ने कहा कि मदन कौशिक ने मुझे हराने की साजिश रची।





मतदान संपन्न होते भाजपा के अंदर रार शुरू हो गई है लेकिन यह रार प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों तक को कटघरे में खड़ा कर रही है।
लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने सोमवार की शाम को मतदान संपन्न होने के तुरंत बाद प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ चौकाने वाली टिप्पणी की है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर उन्हें चुनाव में हराने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया। इस बाबत संजय गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है मगर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कौशिक का कहना है कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। विधायक संजय गुप्ता की ओर से दिए गए बयान की वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा में बवाल मचा है इस वीडियो में संजय गुप्ता कह रहे हैं कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने नामित सांसदों के जरिए उन्हें चुनाव में हराने का काम किया है यहां तक कि विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को गद्दार बताते हुए उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की मांग कर डाली है।





यहां यह बताना जरूरी है कि लक्सर से ही पूर्व विधायक मौहम्मद शहजाद बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।यह बात भी जगजाहिर है मदन कौशिक व पूर्व विधायक मोहम्मद शहजाद के बीच दोस्ताना संबंध हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि विधायक संजय गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष और मोहम्मद शहजाद के बीच दोस्ताना होने के चलते वह गंभीर आरोप लगाए हैं।
अब देखना यह है कि इस बयान को जारी होने के बाद पार्टी हाईकमान इसे किस रूप में लेता है,और कैसे इस ताजा व सनसनीखेज बयान के बवाल से पार पाता है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here