नशीले पदार्थों के साथ नशे के सौदागर पुलिस गिरफ्त में(कितने नशे के सौदागर कहां पकड़े गये,जानने के लिए पढ़ें)

0
158

नशीले पदार्थों व नशे के सौदागर पुलिस गिरफ्त में
——————————————————————–
देवभूमि उत्तराखंड में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव हेतु मतदान की तिथि नजदीक आ रही है,ठीक उसी प्रकार से नशे के सौदागर व उनसे नशीली पदार्थों की खैप भी पुलिस के हाथ लगती जा रही है।
उत्तराखंड पुलिस की मुस्तैद निगाहों से नशे के सौदागरों के मंसूबे नाकाम हो रहे हैं





आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत जनपद देहरादून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण
*’(दिनांक 02/02/22 की सांय 05:00 बजे से दिनाँक 03/02/22 की सांय 5ः00 बजे तक)’*

*आबकारी अधिनियम*

*’१- थाना रायवाला -’* 04 पेटी देसी शराब जाफरान, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
*’२- कोतवाली विकासनगर-’* 05 लीटर कच्ची शराब, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
*’३- थाना सेलाकुई-’* 2 पेटी 04 बोतल अंग्रेजी शराब, 01 अभियुक्त गिरफ्तार
*’४- थाना प्रेमनगर-’* 50 पव्वे देसी शराब , 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

*’कुल बरामदगी -’ 28 बोटल अंग्रेजी शराब, 05 लीटर कच्ची शराब, 05 पेटी देसी शराब, ’*

*’कुल अभियुक्त गिरफ्तार-* *’04 अभियुक्त गिरफ्तार।’*

*’NDPS ACT:-*

*’१- कोतवाली डोईवाला-* 21.20 ग्राम स्मैक, 03 अभियुक्त गिरफ्तार।
*’२- कोतवाली नगर-* 03 किलो 600 ग्राम गांजा, 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
*’३- थाना रायवाला-* 6.0 ग्राम स्मैक, 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
*’४- कोतवाली ऋषिकेश-* 06.53 ग्राम स्मैक, 01 अभियुक्त गिरफ्तार।
*’५- कोतवाली विकासनगर-* 09.43 ग्राम स्मैक, 290 ग्राम चरस, 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

*’कुल बरामदगी -’ 43.16 ग्राम स्मैक, 3.6 किलोग्राम गांजा, 290 ग्राम चरस*
*’कुल अभियुक्त गिरफ्तार -’ ’09 अभियुक्त गिरफ्तार।’*




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here