गणेश गोदियाल की सभाओं में उमड़ रही भीड़ से विरोधी दलों में छाई मायूसी
देवभूमि उत्तराखंड की श्रीनगर की विधानसभा सीट से इस बार फिर कांग्रेस व भाजपा के परम्परागत प्रतिद्वन्द्वी आमने सामने होंगे।
इस चुनाव में जहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल होंगे वहीं दूसरी ओर भाजपा की ओर से स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत चुनावी चुनौती पेश करते हुए नजर आयेंगे।
हाल के चुनाव प्रचार में जहां भाजपा के प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार प्रसार करने में लगे हैं और कांग्रेस प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार करने के साथ-साथ चुनावी सभाओं को भी संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की सभाओं में उमड़ता हुआ जनसैलाब से विरोधी खेमे में बैचेनी आनी स्वाभाविक ही है।
तिरपालीसैंण की सभा में जनता ने गणेश गोदियाल को हाथों हाथ लेकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया।