चीन के विमान ताइवान में घुस सकते हैं,चीन-ताइवान विवाद यूक्रेन से अधिक खतरनाक
एक तरफ यूक्रेन में रूस और अमेरिका नाटो देशों के बीच गंभीर तनाव है वही इन हालात में चीन के लड़ाकू विमान ताइवान में घुस सकते हैं।
अमेरिकी ग्लोबल स्ट्रेट व्यू की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते कुछ समय में चीन के लड़ाकू विमानों ने कई बार ताइवान की हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है और उसके एयर डिफेंस जोन में घुसने की गलती की है।
रिपोर्ट के मुताबिक चीन अभी देख रहा है कि यूक्रेन रूस तनाव पर विश्व किस तरह से सोच रहा है और कौन किस खेमे में जा रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन तनाव से खतरनाक चीन-ताइवान विवाद होगा।