धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद जश्न जारी,युवाओं मेंअच्छा खासा उत्साह

0
208

विरेन्द्र सिंह कपकोटी

रुद्रपुर।
पुष्कर सिंह धामी के राज्य के नये मुख्यमंत्री बनने से लेकर अभी तक जश्न व खुसी का माहौल लगातार जारी है।
खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने पर रम्पुरा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। इस दौरान नये मुख्यमंत्री के बेहद करीबी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्वाेत्तर रेलवे के सदस्य विकास शर्मा का कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण करवाने की मांग की। इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विकास शर्मा ने कहा कि केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने उत्तराखण्ड के 11वें सीएम के रूप में युवा विधायक पुष्कर सिंह धामी की ताजपोशी करके युवाओं में नई उर्जा का संचार किया है।

धामी के सीएम बनने से युवाओं में भारी उत्साह है। युवाओं का यही उत्साह आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए संजीवनी का काम करेगा और युवाओं के जोश और उत्साह से पार्टी एक बार फिर उत्तराखण्ड में प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनायेगी। भाजपा नेता शर्मा ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी जमीन से जुड़े युवा कर्मठ और जुझारू जनप्रतिनिधि हैं। उनके नेतृत्व में उत्तराखण्ड में विकास की रफ्रतार तेज होगी। प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त शासन मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी युवाओं की पीड़ा को अच्छी तरह समझते हैं।

 

तराईवासियों की समस्याओं से भी वह अच्छी तरह वाकिफ हैं। जिन समस्याओं का निराकरण अब तक नहीं हो पाया था उन समस्याओं के निराकरण का भी मार्ग अब प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि धामी सरकार में जनता के हित में फैसले लिये जायेंगे। अधिकारियों की जवाबदेही तय की जायेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण कराने के लिए वह खुद भी तत्पर रहेंगे। क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनकर उन्हें सीएम तक पहुंचाया जायेगा और उनके त्वरित निस्तारण के प्रयास किये जायेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि जल्द ही वह अपने कार्यालय में नियमित रूप से जनता दरबार लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनेंगे और जनसमस्याओं को सीएम तक पहुंचाकर उनका निराकरण करायेंगे। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि धर्म सिंह कोली नामित पार्षद राजकुमार कोली हरजीत राठी राम सेवक कोली चंद्रपाल कोली शंकर कोली नवदेव शर्मा अशोक कोली दिनेश कोली तिरलोक कोली रामकुमारी सीताराम कोली राजू कोली राहुल कोली पप्पू कोली आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here