बैसाखी के पावन पर्व पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को अपनी और अपनी सरकार की ओर से शुभकामनाएं दी हैं।
बैशाखी के अवसर पर जारी अपने संदेश में सीएम धामी ने कहा कि बैसाखी हर्ष और उल्लास के साथ उत्साह व भाईचारे का भी पर्व है।
उन्होंने कहा कि नई फसल के कटने से जुड़ा यह पर्व हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं तथा किसान व कृषि संस्कृति का भी परिचायक है। यह लोक आस्था एवं समृद्धि का भी प्रतीक है।
इस पावन पर्व पर सीएम धामी ने प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शान्ति व समृद्धि की कामना की है।