उक्रांद के दून के प्रत्याशियों के लिए ऐरी ने मांगे वोट,धर्मपुर प्रत्याशी किरन रावत के रोड़ शो में एकजुट नजर आये सभी उक्रांद नेता

0
149

आज चुनाव के अंतिम दिन उत्तराखंड क्रांति दल ने सभी जगहों पर धुँवाधार प्रचार किया। दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कैंट क्षेत्र के प्रेमनगर रामलीला मैदान में आम सभा में दल के प्रत्याशी को जिताने का आहवान किया।उन्होंने कहा कि उक्रांद ही उत्तरखंड का चहुमुखी विकास कर सकता है।इस लिये अनिरुद्ध काला को जिताकर विधानसभा भेजिये।इसके बाद माननीय अध्यक्ष जी ने धर्मपुर प्रत्याशी किरण रावत के पक्ष में मेहुंवाला से भंडारी बाग तक रोड शो में भाग लिया।





धर्मपुर प्रत्याशी किरण रावत के पक्ष में बी डी रतूड़ी ने मोथरोवाला कारगी में रोड शो कर वोट मांगे।पूर्व अध्य्क्ष त्रिवेन्द्र पँवार ने ऋषिकेश विधानसभा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।सुरेंद्र कुकरेती ने विकास नगर एवं सहसपुर प्रत्यशियों के प्रचार किया तथा घर घर जाकर वोट मांगा। पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह जंतवाल जी ने नैनीताल व भीमताल में उक्रांद प्रत्यशियों के पक्ष में जोरदार प्रचार किया। दिवाकर भट्ट जी एवं पुष्पेश त्रिपाठी जी चुनाव लड़ रहे हैं इस लिये वे अपने अपने क्षेत्रों में ही रोड़ शो कर प्रचार करते रहे। ब्रहमानन्द डालाकोटी वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने जागेश्वर विधानसभा में दल के प्रत्यशी के लिए प्रचार किया।





डॉ बिहारीलाल जालंधरी जी एवं वरिष्ठ नेता शाही जी ने द्वारहाट एवं अल्मोड़ा प्रत्यशियों के लिये कल प्रचार किया। दल के उपाध्यक्ष ललित बिष्ट ने दल प्रत्याशी के लिये धनौल्टी विधानसभा में प्रचार किया। दल के उपाध्यक्ष किसन मेहता,डॉ ओली ,महामंत्री बहादुर सिंह रावत, जयप्रकाश उपाध्यय , जयदीप भट्ट,कुंवर प्रताप, उत्तम रावत, लताफ़त हुसैन, सुनील ध्यानी आदि ने राजधानी की विभिन्न सीटों पर प्रचार किया। दल के प्रवक्ता विजय बौड़ाई, विजेंद्र रावत, व कमल कांत ने सहसपुर ,कैंट धर्मपुर तथा राजपुर प्रत्यशियों के लिये प्रचार किया। श्री सुशील उनियाल महामंत्री ने हल्द्वानी प्रत्यशी रवि बाल्मीकि के लिए वोट मांगे।महिला अध्य्क्ष प्रमिला रावत ने मसूरी विधानसभा प्रत्यशी के पक्ष में प्रचार की कमान सम्भली । केन्द्रीय युवा अद्य्यक्ष, श्री राजेन्द्र विष्ट ,दीपक रावत, अभिषेक बहुगुणा मुकेश कुन्द्रा ने प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here