भाजपा के नए मंडल, लामाचौड़ की कार्यकारणी के विस्तार के बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय एवं स्वागत बैठक का किया आयोजन

0
97

आज दिनांक 16 फरवरी को भाजपा के नए मंडल, लामाचौड़ की कार्यकारणी के विस्तार के बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय एवं स्वागत बैठक का आयोजन जिला कोषाध्यक्ष श्प्रताप बोरा,की अध्यक्षता में कमलुवागांजा रोड स्थित बैंक्वेट हाल में किया गया। बैठक में प्रताप बोरा जी और मण्डल अध्यक्ष धीरज पाण्डे ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय दिया और स्वागत करके सबका मुंह मीठा करने के उपरांत सभी को शुभकामनाएं दी। बैठक के दौरान प्रताप बोरा जी ने
आगामी 21 फरवरी को होने वाले मण्डल कार्य समिति की बैठक के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उक्त आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। मंडल अध्यक्ष धीरज पांडे जी ने अपने मण्डल के सभी शक्ति केंद्र प्रभारियों को नियुक्त किया और शक्ति केंद्र के संयोजकों के बारे में मौखिक तौर पर परिचय और उनके मोबाइल नंबर दिए। साथ ही प्रताप बोरा और धीरज पांडे ने आगामी मंडल समिति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने अपने स्तर पर कड़ी मेहनत करके कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का आवाह्न किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here