महंगी खबर।चुनाव के बाद पेट्रोल डीजल के मंहगे दामों की और मार झेलने के लिए तैयार रहे भोली भाली जनता

0
167

महंगी खबर।चुनाव के बाद पेट्रोल डीजल के मंहगे दामों की और मार झेलने के लिए तैयार रहे भोली भाली जनता
——————————————————————
उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में इजाफा करने से बच रही है,सरकार को लग रहा है कि कीमतें बढ़ाने से उनकी राजनीतिक जमीन खिसक सकती है।
लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म होगा वैसे ही तेल की कीमतें बढ़ जायेगी।ऐसी स्थिति में पहले से ही महंगाई की मार से परेशान जनता की स्थिति कोढ में खाज वाली हो जायेगी और जनता के पास अपना सिर पीटने के शिवाय कोई और बात नहीं रहेगी।





अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में लगी आग के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत का आज 91वां दिन है, जब इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा आज जारी नए रेट के मुताबिक  आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये लीटर के हिसाब से पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है तो डीजल भी यहां 77.13 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भले ही आग लगी हो, लेकिन पांच राज्यों में हो रहे चुनाव की वजह से आज पूरे देश की जनता राहत में हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार 91वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, बाजार के जानकारों का कहना है कि चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा हो सकता है।




बता दें  केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः पांच और 10 रुपये घटाने की घोषणा के बाद 04 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में तेजी से कमी आई थी। इसके बाद राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में भी वैट को कम करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद राजधानी में 02 दिसंबर 2021 को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। डीजल की भी कीमतें हालांकि जस की तस बनी रहीं।
हालांकि जनता चुनाव बाद कुछ अच्छे व सस्ते दिनों की आस सोचती हुई दिखाई दे रही है।जनता को उम्मीद है कि चुनाव बाद उनके अच्छे दिन आ सकते हैं,लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here