3 बच्चों की महिला को अपने से 19 साल छोटे प्रेमी से हुआ प्यार,थाने में पुलिस के सामने लिए फेरे,पूरा थाना बना घराती

0
108

कहते हैं प्यार अंधा होता है।प्यार करने वाले न उम्र की सीमा देखते हैं और ना ही कि जाति-धर्म की बेड़ियां।और जब प्यार परवान चढ़ता है तो प्रेमी जोड़े सदा के लिए एक दूजे के होने के लिए विवाह बंधन में बंध जाते हैं।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि यहाँ 45 साल की महिला ने 26 साल के प्रेमी से शादी रचाई है।जानकारी के मुताबिक यह शादी पुलिस की मौजूदगी में हुई। यही नहीं, थाना परिसर में हुई इस शादी में पुलिसकर्मी ही बाराती और घराती बने।बताया जा रहा है कि  रहीमाबाद थाना इलाके में 45 साल की महिला का  युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।हालांकि, परिवार ने इस बात को लेकर विरोध दर्ज कराया तो पुलिस ने दोनों पक्षों को महिला और पुरुष थाने पर बुलाया।जहां दोनों पक्षों में जमकर वाद-विवाद हुआ।जिसके बाद पुलिस ने न्याय करते हुए महिला और उसके प्रेमी जोड़े की शादी कराई।बताया गया कि महिला के पति का 15 साल पहले देहांत हो गया था।उसके तीन बच्चे भी हैं।बड़ी बेटी 23 साल, मंझला बेटा 18 साल और सबसे छोटा बेटा 14 साल का है।जानकारी के मुताबिक महिला ने ही प्रेमी से शादी की जिद की थी।युवक के खिलाफ उसने यौन शोषण का आरोप लगाया और थाने में एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया।लगातार दो दिन तक पंचायत चली।
फिर आखिरकार रजामंदी लेकर महिला और युवक का विवाह करवा दिया गया।शादी के बाद नव वैवाहिक जोड़ा खुशी खुशी थाने से विदा होकर अपने घर को चले गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here