कांग्रेस को ईवीएम से लगता है डर, भाजपा ने कहा डर का कारण ईवीएम नहीं बल्कि कांग्रेस की हार है
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तराखंड में 70 में से 50 सीटें जीत रही है कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी उन्होंने आशंका जताई कि हार की बौखलाहट से भाजपा ईवीएम में गडबड़ी करवा सकती है। हरीश रावत शुक्रवार को रुद्रपुर गदरपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिले।रूद्रपुर में आवास विकास स्थित कांग्रेस प्रत्याशी मीना शर्मा के चुनाव कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि इस बार राज्य में कांग्रेस पूरे बहुमत के साथ सरकार बना रही है।राज्य की जनता ने कांग्रेस के समर्थन में अपना मतदान किया है। इस दौरान कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने रावत को ज्ञापन सौंपते हुए राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुलिसकर्मियों को ₹4600 ग्रेड पे लागू करने की मांग की।उसके बाद गदरपुर की मार्केट पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश की जनता ने काग्रेस की सरकार बनाने के लिए अपना मत रूपी आशीर्वाद दे दिया है,उन्होंने आशंका जताई कि हार से भाजपा ईवीएम में गडबड़ी करवा सकती है।
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष व महिला मोर्चा से जुड़ी महिलाओं ने हरीश रावत का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने किया कि जनादेश ईवीएम में बंद हो गया है लेकिन हरीश रावत सीएम होने के भ्रम में घोषणा पर घोषणा करने पर तुले हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि एक ओर जहां कांग्रेस के दूसरे नेता अपनी पार्टी के घोषणा पत्र की पोल खोल रहे हैं वहीं हरीश रावत एक कदम आगे बढ़ते हुए स्वयं को भावी सीएम मानकर नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं।हरीश रावत एक अनुभवी नेता है तभी उन्हें अपनी संभावित हार का अंदेशा हो गया है।मतगणना के बाद यही कांग्रेसी हार के बाद ईवीएम की तकनीकी पर उंगली उठाते नजर आएंगे।उन्होंने हरीश रावत पर तंज कसा कि आप बेवजह लोगों से वादे कर रहे हैं। क्योंकि जनता को आप की पार्टी के घोषणापत्र ही विश्वास नहीं है,इस बार का चुनाव आप व आपकी पार्टी हार रही है।