राहत भरी खबर।31 जनवरी से स्कूल खुल जायेंगे(किसने दिये आदेश, जानने के लिए पढ़े)

0
205

31 जनवरी से स्कूल खुल जायेंगे
——————————————————————–

देहरादून।
देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर के चलते स्कूलों पर ताला लटका हुआ है,अभिभावक अपने पाल्यों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं,लेकिन लगता है कि अभिभावकों की चिंता जल्द ही खत्म हो जायेगी।





राहत भरी खबर है कि उत्तराखंड सरकार 31 जनवरी से स्कूलों को खोलने जा रही है।
राज्य के सबसे बड़े शिक्षा विभाग को लेकर बड़ी खबर यह हैं, मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने स्कूलों को खोलने को लेकर अहम आदेश जारी किया है। जिसके तहत 31 जनवरी से कक्षा 10वीं 11वीं और 12वीं की कक्षाएं भौतिक रूप से खुल जाएंगे।




इस संदर्भ में शिक्षा विभाग अलग से दिशा निर्देश जारी करेगा, कि किस तरीके से 10 वीं 11वीं और 12वीं की कक्षाएं संचालित होंगी। कक्षा 1 से लेकर 9 और आंगनवाड़ी केंद्र पूरी तरीके से बंद रहेंगे और ऑनलाइन पढ़ाई कक्षा 1 से 9 तक जारी रहेगी। अर्थात बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए और कक्षा 11वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाने का आदेश जारी हुआ है।
इस आदेश से अभिभावक खुस हैं,और उन्होंने राहत की सांस ली है।स्कूली बच्चे भी उत्साहित नजर आ रहे हैं।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here