उत्तराखंड राज्य की सबसे बड़ी बार एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल व एसोसिएशन के सचिव अनिल शर्मा “चीनी”के नेतृत्व में एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से अधिवक्तागणों की समस्या को लेकर मुलाकात की,उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया तत्पश्चात बार की समस्याओं के निराकरण व निदान के संबंध में मुखिया से विस्तृत वार्ता की,तथा मुख्यमंत्री से बार के अधिवक्ताओं हेतु नवनिर्मित न्यायालय परिसर में चैम्बरों हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया,ताकि अधिवक्ता समाज वादकारियों की समस्याओं के भलीभांति निराकरण हेतु सम्बन्धित न्यायालय में ढंग से पैरवी कर सकें।
इस पर मुख्यमंत्री ने बार एसोसिएशन
द्वारा अधिवक्ताओं के हितार्थ किये गये कार्यों की सराहना की व उनकी अधिवक्ताओं के हित में सच्ची सोच व अच्छी पहल के मद्देनजर एसोसिएशन पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि बार एसोसिएशन देहरादून को पुरानी जेल परिसर मे जमीन का आवंटन किया जाएगा।
बार पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री धामी को बार एसोसिएशन देहरादून मे भी आने का निमंत्रण दिया गया, मुख्यमंत्री ने बार का निमंत्रण स्वीकार किया।
बार एसोसिएशन देहरादून की तरफ जमीन आवंटन के आश्वासन पर मुख्यमंत्री धामी व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आभार प्रकट किया।