मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की दिल्ली यात्रा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार से 700 करोड़ रूपये की सौगात लाई है।
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने पहाड़ों की रानी मसूरी में टनल निर्माण हेतु 700 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
यह टनल मसूरी की विगड़ी व अव्यवस्थित ट्रैफिक जाम से जनता व देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को राहत प्रदान करेगी।
केन्द्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वंय ट्वीट कर यह शुभ समाचार राज्यवासियों को दिया है।
मंत्रालय ने इस प्रोजेक्ट हेतु मैनेजमेंट कंसल्टेंट भी नियुक्त कर दिया है,कंसल्टेंट एजेंसी इस प्रोजेक्ट की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट डीपीआर तैयार करेगी।
इससे पूर्व सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी तय करने के लिए एक कमेटी बनाई थी,और इसी कमेटी ने अब कंसल्टेंट तय कर लिया है।
टनल बन जाने के बाद आने वाले निकट समय में मसूरी तक का सफर पूरी तरह से जाम फ्री होगा,इस टनल की लम्बाई लगभग 2.74 किलोमीटर होगी।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने अनुरोध को स्वीकार करने पर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है।