डाॅ0 देव कृष्ण थपलियाल
*एबीसी आई0डी निर्मित करनें को आयोजित की कार्यशाला*
*कला संकाय परिषद, राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल द्वारा बी0ए के नए छात्रों के लिये आयोजित की गई कार्यशाला*
पैठाणी । राठ महाविद्यालय पैठाणी पौड़ी गढ़वाल के कला संकाय परिषद् द्वारा बी0ए प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिये एबीसी आई डी निर्मित करनें के लिये एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे बतौर एक्सपर्ट श्री हिम्मत सिंह नें छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया । पिछले कई दिनों से इसके निर्माण में आ रहीं दिक्कतों के सम्बन्ध में महाविद्यालय प्रशासन को शिकायतें मिल रहीं थीं । ज्ञाताब्द है की हे0न0ब0 गढ़वाल वि0 वि0 श्रीनगर गढ़वाल द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी एबीसी आई डी निर्मित करनें को कहा गया है, किन्तु ग्रामीण परिवेश में स्थित महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के सामनें अनेक तकनिकी दिक्कतें आ रहीं थीं जिससे वे उक्त आई0डी0 नही बना पा रहे थे । प्राचार्य डॉ0 जितेंद्र कुमार नेगी नें बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर नेट वर्क व बिजली की अनियमितता के कारण इस तरह की दिक्कतें आना आम बात है ।
एक्सपर्ट हिम्मत सिंह नें बताया की मौके पर ही विद्यार्थियों की अनेक आपत्तियों का निराकरण किया गया । फिर भी उन्हें किसी भी समस्या के लिये संपर्क करने को कहा गया है । इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक डॉ0 देव कृष्ण थपलियाल, डॉ0 वीरेंद्र चंद डॉ0 राजीव दुबे डॉ0 ए0के0 सिंह कार्यालय प्रभारी श्री क्रांति बल्लभ नौटियाल, आदि के साथ बी0ए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।