कोरोना प्रभावित परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे-अग्रवाल

0
214

 

डोईवाला 15 जून l हरज्ञान चंद सरस्वती विद्या मंदिर में बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं विद्यालय के व्यवस्थापक श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने घोषणा करते हुए कहा है कि कोविड-19 संक्रमण से मृतकों के आश्रित छात्र छात्राओं को को हर ज्ञानचंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में निशुल्क शिक्षा दी जाएगी l
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से अनेक लोग प्रभावित हुए हैं उन्होंने कहा है कि अनेक लोगों की अल्पायु में मृत्यु हो गई है ऐसे सभी मृतक आश्रित छात्र-छात्राओं को विद्यालय में निशुल्क शिक्षा दी जाएगी l उन्होंने कहा है कि सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर में छात्रों को उच्च आदर्शों पर आधारित संस्कारवान शिक्षा दी जाती है l जिसमें छात्र न केवल तकनीकी शिक्षा, खेलकूद का ज्ञान अर्जित करते हैं बल्कि भारतीय जीवन मूल्यों पर आधारित शिक्षा भी ग्रहण करते हैंl
श्री अग्रवाल ने कहा है कि विद्यालय का वार्षिक परिणाम हमेशा सत प्रतिशत रहता है l और विद्यालय के प्रशिक्षित आचार्यों द्वारा हर प्रकार से छात्रों को शिक्षित किया जाता है।
इस अवसर पर ईश्वर चंद अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, विनय जिंदल, आनंद गुप्ता, कैलाश मित्तल, प्रमोद गोयल, सियाराम गिरी, महेंद्र अग्रवाल, अश्वनी गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चंद्र गुप्ता, आचार्य पंकज सेमवाल, संजीत पांडे, चंद्रशेखर गैरोला, संजय रावत, सागर जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here