उक्रांद ने किसकी सीबीएसई जांच की मांग की,और किस पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की कही बात

0
254

उत्तराखंड क्रांति दल ने कुंभ के दौरान कोरोना घोटाले की जांच करने की मांग की है।
दल के केंद्रीय महासचिव सुशील उनियाल ने प्रदेश के मुखिया को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से दिया।
ज्ञापन में कहा गया कि कुंभ के दौरान कोरोना घोटाले में एनजीओ की भूमिका बहुत बड़े भ्रष्टाचार की है,इसमें बहुत बड़ा घोटाला है।
उनियाल ने कहा कि घोटालेबाज एनजीओ की जांच एसआईटी के बजाय सीबीआई से कराई जाय,ताकि दूध का दूध व पानी का पानी हो सके।यह घोटाला मानव को शर्मसार करने वाला है,इसमें लिप्त नेताओं व अधिकारियों की भूमिका की भी बारीकी से जांचकर दोषियों पर राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज करने की बात की है।
ज्ञापन में महासचिव सुशील उनियाल के साथ ही पार्षद रवि बाल्मीकि,वार्ड अध्यक्ष राकेश भट्ट,एडवोकेट प्रकाश चन्द्र जोशी के हस्ताक्षर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here