शौर्य स्थल में पुष्पचक्र अर्पित करते हुए कहा सैनिकों की स्मृतियों को संजोने देहरादून में बनेगा भव्य सैनिक धाम-धामी(विडिओ देखें)

0
274

उत्तराखंड के शहीद सैनिकों की स्मृतियों को संजोये रखने के लिए देहरादून में भव्य सैनिक धाम बनाया जायेगा,ये बात मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चीड़बाग देहरादून स्थित शौर्य स्थल में पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा के लिए हमारे इन शहीद जवानों ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। युवाओं को हमारे इन जवानों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सैन्यधाम को उत्तराखंड का पांचवे धाम की संज्ञा दी है। शहीदों की स्मृतियों को संजोये रखने हेतु हम कृतसंकल्प हैं।
उन्होंने कहा कि सितम्बर में पूरे प्रदेश में सैनिक सम्मान यात्रा निकाली जाएगी।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री तरुण विजय भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here