भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष पाठक ने कहा न्याय पंचायत के अंदर हो वैक्सीनेसन,वरिष्ठ नेता सुभाष पांडे से मांगा सहयोग
‐————————————————————————
भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व में डीडीहाट में संगठन विस्तारक का कार्य कर चुके करन पाठक जब अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर वैक्सीन लगाने पहुँचे,और वैक्सीन लगाई तथा सभी लोगों का आह्वान किया कि वैक्सीन जरूर लगवायें।
उन्होंने वैक्सीन लगाने के पश्चात देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया व सभी स्वास्थकर्मियों एवं पुलिस कर्मियों का धन्यवाद अदा किया।उनके साथ में उनके गांव के भी अन्य युवा वैक्सीन लगवाने पहुँचे थे, जिसमें संजू पाठक,विपिन उप्रेती,गौरव पाठक,विनय पाठक,विजय पाठक,कमल उप्रेती,सरोज पाठक सहित अन्य लोग थे।
दूरस्थ क्षेत्रों से आये नौजवान साथियों से अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने की की अपील की एवं क्षेत्र के कुछ लोगो से वैक्सीन को लेकर सार्थक चर्चा भी की,जिसमें लोगो द्वारा उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया कि इतना दूर वैक्सीनेशन सेंटर है आने जाने के लिये कुछ लोग किराया देने में समर्थ नही है तो इन समस्याओं के समाधान के लिये पाठक ने दूरभाष के माध्यम से पूर्व में विधानसभा प्रत्याशी रहे सुभाष पांडेय जी को जानकारी दी और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस समस्या के समाधान के लिए जल्दी ही विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर इसका हल निकाला जायेगा यदि वैक्सीनेश सेंटर कलौटा न्याय पंचायत के खेती में कराया जाये तो वहाँ की क्षेत्रीय जनता खेती,कलौटा,जाजर,धारी,चौड़ा, कुमड़, धूरा के लिये वैक्सीनेशन करवाने में आसानी होगी इससे पहले भी कोरोना काल मे युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष हमेशा मास्क-दवा वितरण,सेनेटाइजर वितरित,और लोगो की हर सम्भव मदद व जागरूक करने के लिये सदैव अग्रिम पंक्ति में नजर आये।
स्थानीय निवासियों वैश्विक कारोना महामारी में किये गये अनेकों कार्य के लिए अपनी-अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।