जब समाज आपके कार्य का निष्पक्ष मूल्यांकन करता है तो उत्साह वर्धन होता है और ईमानदारी, मेहनत,सूझ- बूझ,जन मुद्दों और जन सरोकारों पर दृढ़ता से कार्य करने वाले चार गुना जोश से काम करते हैं।
यह बात आज उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन के नायक व पूर्व राज्य मंत्री रविन्द्र जुगरान ने सृष्टि आईएस पीसीएस की कोचिंग सेंटर के मैनेजमेंट, शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा 30% उत्तराखंड महिला क्षैतिज आरक्षण पर उनके सकारात्मक, रचनात्मक और सृजनात्मक भूमिका के लिए रखे गये सम्मान और अभिनंदन समारोह के अवसर पर कही।
जुगरान ने कहा कि इस संघर्ष में मेरे साथ रहे समीर उनियाल व हेमंत भट्ट ने भी मेरी हौसला अफजाई की।
जुगरान ने अंत में सृष्टि स्टडी सर्किल, सृष्टि के निदेशक यशपाल रावत और सृष्टि के संस्थापकों में से एक अजय डबराल का आभार व्यक्त किया।