बद्रीनाथ धाम में गये थे नमाज पढ़ने,हुआ मुकदमा दर्ज
—————————————————————–
बद्रीनाथ धाम में ईद की नमाज पढ़ने के मामले में बद्रीनाथ पुलिस ने ठेकेदार समेत 15 लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। वहीं घटना से आक्रोशित जोशीमठ के जनप्रतिनिधियों व लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।
बुधवार को बद्रीनाथ में ईद की नमाज पढ़े जाने की सूचना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई इसे लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।
जोशीमठ के लोगों ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती,अंशुल,संदीप,लक्ष्मण, ओम प्रकाश डोभाल,संदीप
नौटियाल प्रदीप सिंह और महावीर बिष्ट आदि शामिल थे