श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से हमें त्याग और बलिदान की प्रेरणा लेनी चाहिए-उमेश शर्मा’काऊ’

0
26

रायपुर विधानसभा के चारों मंडलों तथा रायपुर विधायक की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा हुई आयोजित
————————————————————————-रायपुर विधानसभा के चारों मंडलों के तत्वाधान तथा रायपुर विधायक उमेश शर्मा’काऊ’की उपस्थिति में आज धर्मपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर के हाॅल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर अपने संबोधन में रायपुर विधायक उमेश शर्मा’काऊ’ ने कहा कि हमें जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से त्याग और बलिदान की भावना सीखने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि भविष्य में और भी अधिक संख्या में पहुंचकर हर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना-अपना योगदान देना सुनिश्चित करेंगे।

अजबपुुर मंडल की मंडल अध्यक्ष सुषमा कुकरेती ने सभी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं तथा आमजनता का समय पर आने के लिए धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम का समापन किया।

मंडल अध्यक्ष सुषमा कुकरेती सहित सभी मंडल अध्यक्षों ने वक्ताओं का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर दायित्वधारी विनोद प्रभाकर उनियाल,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवीर राघव,पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप कंडारी,अजबपुुर मंडल अध्यक्ष सुषमा कुकरेती,वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली मंडल अध्यक्ष प्रकाश बडोनी सभी शक्ति केंद्र संयोजक, सभी पार्षदगण,मंडल कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी,सभी सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

मिडिया को यह जानकारी मंडल मीडिया प्रभारी अनीता बडोला तथा सह मीडिया प्रभारी सुनील जुयाल ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here