समाजसेवी, जुझारू आन्दोलनकारी *अरविंद गुप्ता(61) के आकस्मिक निधन* पर नगर की विभिन्न संस्थाओं और संगठनों ने गहरा शोक किया व्यक्त

0
157

सुभाष चंद्र बोस के अनुयाई और नेताजी संघर्ष समिति देहरादून के संस्थापक,जनहितो के लिये प्रतिबद्ध, समाजसेवी राज्य आंदोलन के जुझारू आन्दोलनकारी *अरविंद गुप्ता(61) के आकस्मिक निधन* पर नगर की विभिन्न संस्थाओं और संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की है।





इनमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठनों के सत्य प्रकाश चौहान, मुकेश नारायण शर्मा, शशांक गुप्ता, पूर्व सैनिक संगठन के लेफ्टिनेंट कर्नल बीएम थापा, संयुक्त नागरिक संगठन के सुशील त्यागी, ब्रिगेडियर केजीबहल, उत्तराखंड महिला मंच की कमला पंत, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती, जगमोहन सिंह नेगी, पादरी जेo पीo सिंह, भू कानून आंदोलन के शंकर सागर, जनवादी महिला समिति की इंदु नौटियाल, क्षत्रिय चेतना मंच के रवि सिंह नेगी, सर्वधर्म सद्भावना समिति की गुलिस्ता खानम, समाजसेवी जगमोहन मेंदीरत्ता, सोशल जस्टिस फाउंडेशन की आशा टम्टा, अस्तित्व की मंजू त्रिपाठी, आंदोलनकारी रामलाल खंडूरी, आर टी आई क्लब के यज्ञ भूषण शर्मा, न्यू विजन के गजेंद्र रमोला, नवदन्या के दिनेश सेमवाल, नेशनल पेरेंट्स एसोसिएशन के आरिफ खान ताराचंद गुप्ता, आरिफ वारसी, एशोसियेशन आफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के मनोज ध्यानी,अनुग्रह के डाक्टर मुकुल शर्मा,सेव हिमालय केoएसo खेरा आदि शामिल थे।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here