ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम प्रधान एवं रेखीय विभागों के कार्मिकों हेतु विकासखण्ड स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

0
106

ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम प्रधान एवं रेखीय विभागों के कार्मिकों हेतु विकासखण्ड स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

पंचायती राज विभाग के तत्वधान में ग्राम स्वराज अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सतत विकास लक्ष्यों के प्राप्ति हेतु ग्राम प्रधानों एवं रेखीय विभागों के कार्मिकों हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लॉक सभागार जोशीमठ में दिनांक 30 नवम्बर 2022 को खण्ड विकास अधिकारी के कर कमलों से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर श्री पन्ना लाल, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं रेखीय विभाग के कार्मिकों से अनुरोध किया गया कि सब मिलकर गांव स्तर पर समन्वित प्रयास कर योजनाओं को क्रियान्वित करें एवं सतत् विकास लक्ष्यों की पूर्ति हेतु गांव के आवश्यकता के अनुरूप योजना तैयार कर ग्राम विकास योजना में शामिल कर गांव के सर्वांगींण विकास में योगदान दें।
हरि प्रसाद ममगांई, बबीता भट्ट व विमला मखलोगा मुख्य प्रशिक्षक द्वारा सतत् विकास के स्थानीयकरण के आधार पर निर्धारित 09 थीमों की अवधारणा के अनुसार निर्धारित विषयों पर जानकारी प्रदान करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ग्राम के विकास की आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस अवसर कर आत्मनिर्भर ग्राम के लिए स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन के बारे में बताया गया। प्रशिक्षकों द्वारा 09 थीम के अन्तगर्त विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं को ग्राम स्तर पर समन्वयन के द्वारा क्रियान्वयन में ग्राम पंचायत के दायित्व एवं भूमिका पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के समापन सत्र में श्री मोहन जोशी, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी द्वारा समस्त ग्राम प्रधानों एवं रेखीय विभागों से अनुरोध किया गया न्याय पंचायत स्तर पर होने वाले क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शत्-प्रतिशत् प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हुए सतत् विकास के लक्ष्यों को धरातल पर क्रियान्वित करें। इस मौके पर प्रशिक्षण में प्रधानगण एवं रेखी विभाग के कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here