उक्रांद के केन्द्रीय उपाध्यक्ष किशन मेहता बनाये गये दून चुनाव प्रभारी,अन्य जिलों में भी शीघ्र घोषित होंगे प्रभारी-ऐरी
—————————————————————
अस्थाई राजधानी देहरादून।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने दल के
केंद्रीय कार्यालय में मीडिया को बताया कि दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष किशन सिंह मेहता को देहरादून जिले का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अन्य जिलों में भी शीघ्र प्रभार सौंपे जाएंगे,साथ ही योग्य व क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहने वाले योग्य,शिक्षित,ईमानदार व कर्मठ
उम्मीदवार का चयन करके टिकट दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य बने 21 वर्षों के बाद भी राज्य की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं,जनता स्वंय को बेहद ठगा महसूस कर रही है।
ऐरी ने कहा अब समय आ गया है कि जनता के साथ छलावा करने वाले दोनों दलों को राज्य की जनता उचित जवाब दे।
कहा केवल उक्रांद ही लगातार ईमानदारी से उत्तराखंड के मूलभूत मुद्दों पर मुखर होकर लड़ा था,लड़ रहा है और सदैव लड़ता रहेगा।
मीडिया से वार्ता के दौरान दल के केंद्रीय चुनाव प्रभारी ललित बिष्ट,दल के संरक्षक वीडी रतूड़ी,केन्द्रीय उपाध्यक्ष किशन मेहता,शांति प्रसाद भट्ट,केन्द्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी,केन्द्रीय प्रवक्ता एडवोकेट विजय बौडाई,महानगर अध्यक्ष एडवोकेट दीपक रावत,बिजेंद्र रावत,किरन,मीनाक्षी,एम एस रावत
आदि उपस्थित थे।