उक्रांद राज्य के हर कोने व हर गांव तक करेगा संगठन का विस्तार,श्रीदेव सुमन को दी श्रद्धांजलि
——————————————————————–
उत्तराखंड क्रांति दल अपने संगठन को न्याय व ग्राम पंचायत स्तर तक मजबूत करेगा।मूल निवास,भू कानून,नये परिसीमन,जल ,जंगल व जमीन पर पहले ही मुखर था,अब इन मुद्दों को बड़ी आक्रामकता के साथ उठायेगा।
दल के पुराने साथियों को दल में वापस लाकर उन्हें सक्रिय किया जायेगा,यह कहना है उत्तराखंड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक काशी सिंह ऐरी का।
दल के 42वें स्थापना दिवस,श्रीदेव सुमन की पुण्य तिथि के अवसर पर दल के 10 कचहरी रोड़ स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष ऐरी ने कहा कि दल की मजबूती के लिए सभी कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें, प्रत्येक पदाधिकारी को पूरी जिम्मेदारी और मेहनत के साथ काम करना होगा तथा राज्य के मुद्दों को लेकर मुखर रहना होगा।
इससे पूर्व श्री देव सुमन को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतवाल,पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी,त्रिवेन्द्र सिंह पंवार,बीडी रतूड़ी,हरीश पाठक,एपी जुयाल,चंद्रशेखर कापडी, सुरेन्द्र कुकरेती,के एन डोभाल, ब्रह्मानंद डालाकोटी,मोहन काला, डी डी जोशी,ललित बिष्ट,अमित,भुवन जोशी,बहादुर सिंह रावत, जयप्रकाश उपाध्याय,सुरेन्द्र दत्त पेटवाल,दीपक रावत,आनंद सिलमाना,सुनील ध्यानी,किशन मेहता,प्रताप सिंह कुंवर,किरन रावत,प्रमिला रावत,देवेन्द्र चमोली,उतम रावत,अशोक नेगी,बिजेंद्र रावत,समीर मुखर्जी,बी एस सजवाण सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।




